डिशटीवी के फ्री वाले चैनल ऐसे प्राप्त करें

 होम पेज
ऐसे प्राप्त करें अधिक चैनल डीडी फ्रीडिश पर 

डीडी फ्रीडिश पर मार्च 2020 को उपलब्ध 100 टीवी चैनल हैं जो कि फ्रीडिश के GSAT  15 की दिशा 93.5 डिग्री पूर्व में स्थित है,साथ ही MHRD के 32 चैनल तथा वन्दे गुजरात के 12 चैनल उपलब्ध हैं, लेकिन इसके अलावा करीब 15 चैनल डिश टीवी के सेटेलाइट NSS6 जो की 95 डिग्री पूर्व में स्थित है से भी फ्री में देखे जा सकते हैं ।
  अगर आपके डीडी फ्रीडिश (MPEG4 HD) पर केवल 100 टीवी चैनल ही आ रहे हैं तो आपको अपने डिश की दिशा में थोडा परिवर्तन करना पड़ेगा । इसके किये आपको अपनी डिश को 0.7 डिग्री पूर्व को ओर घूमना होगा जिससे आपको डीडी फ्रीडिश के सेटेलाइट के सिग्नल भी प्राप्त हों तथा डिश टीवी के भी सिग्नल प्राप्त हों । आपको डिश की दिशा दोनों सेटेलाइट के बीच में रखनी पड़ेगी ताकि किसी एक सेटेलाइट से संपर्क न टूट जाये। क्योंकि ये दोनों काफी करीब हैं इसलिए दोनों के बीच में डिश को रख कर सिग्नल प्राप्त किये जा सकते हैं। दोनों सेटेलाइट के सिग्नल प्राप्त होने से आप दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध फ्री चैनल्स को एक ही सेट टॉप बॉक्स पर देख सकते हैं, इस प्रक्रिया में आपको यह भी याद रखना है की MPEG2 सेटटॉप बॉक्स में कुछ चैनल कम आते हैं इसलिए आपको अपने सेटटॉप बॉक्स के हिसाब से ही चैनल प्राप्त होंगे,MPEG2 सेटटॉप बॉक्स में 15 चैनल कम आएंगे तथा MPEG4 सेटटॉप बॉक्स में 15 चैनल ज्यादा तथा HD चैनल में कुछ HD चैनल भी देखने को मिलेंगे 
   हालाकि डिश को घुमाने की प्रक्रिया जटिल है पर अगर आप जानते हैं की डिश को कैसे घूमना है तो आप आसानी से कर सकते हैं अन्यथा आप किसी भी फ्री डिश के डीलर से संपर्क कर सकते है ताकि वो आपकी डिश को 93.5 से घुमाकर 94.2 डिग्री पूर्व पर सेट कर दे । आपको यह भी सलाह दी जाती है कि डिश की दिशा में परिवर्तन करने से पहले किसी मार्कर या पेंट से पुरानी स्तिथि का निशान डिश के पोल पर लगा लें ताकि यदि आपसे डिश की सेटिंग सही से नहीं हो पाए तो आप डिश को उसकी पुरानी स्तिथि में वापस ला सकें  यदि यह कार्य आप किसी डीलर से करवातें हैं तो इसके लिए वो आपसे मामूली शुल्क 100 ..200 रु ले सकता है। डिश की दिशा बदलने के बाद सेट टॉप बॉक्स की सेटिंग में 22K FEATURE को AUTOMATIC पर सेट करे तथा फिर से ऑटो स्कैन करें । FTA चैनल ही सर्च करे । अब आप देख सकते हैं करीब 170 टीवी चैनल बिलकुल मुफ़्त। अगर आपके सेट टॉप बॉक्स में 22K AUTOMATIC का विकल्प नहीं है तो आपको सर्च दो बार करना पड़ेगा , एक बार 22K ON करके तथा जब सर्च पूरा होजाये तो फिर से 22K FEATURE को OFF करके , इस प्रकार आप सभी चैनल देख पाएंगे | अधिक जानकारी के लिए निचे ई-मेल लिंक पर क्लिक कर प्रश्न लिखें।

डी डी फ्री डिश अब अपने प्लेटफार्म पर अधिक चैनल देने की प्रक्रिया पूरी करने में कदम उठा रहा है | अब डी डी फ्री डिश पर नए चैनल का आनंद उठाना हुआ आसन , बस लगाये फ्री डिश और जुड़े रहे मनोरंजन के संसार से सीधे  | डी डी फ्री डिश बनकर उभरा है नया विकल्प उन लोगों के लिए जिनके पास मासिक शुल्क अदा करने के  लिए अधिक धन नहीं है | इसके अतिरिक्त भी लोग अब डी डी फ्री डिश को चुनने के लिए यह भी सुझाव दे रहे हैं की यदि आपके घर में एक से अधिक टीवी हैं तो आप अपने मासिक केबल शुल्क को घटा सकते हैं | इससे मासिक  शुल्क से बचत होने का एक अच्छा विकल्प मन जा रहा है | लोग अब डी डी फ्री डिश को एक अच्छा विकल्प देखते हैं बनिस्पद केबल टीवी और अन्य DTH साधनों के मुकाबले |

इस पोस्ट को शेयर करें !

        


डी डी फ्रीडिश से जुड़े सवाल तथा सुझाव भेजें इस बॉक्स में और जवाब पायें अपने ई-मेल में !

नाम

ईमेल *

संदेश *