जानें अपनी डिश के बारे में :


एक डिश कनेक्शन के कुछ उपकरणों के मुख्य घटक इस प्रकार है :

1. डिश
2. LNB
3. कनेक्टिंग तार
4. सेट टॉप बॉक्स 
5. AV(ऑडियो विसुअल ) तार या HDMI तार 

अब हम एक एक करके इन चीजों के बारे में जानेंगे -

>>डिश - यह एक लोहे या टिन की गोलाकार छतरी होती है जो सामान्यतः 0.5 से 1 मीटर तक की हो सकती है, इसका प्रयोग सिग्नल को एकत्रित करने तथा एक जगह समायोजित करने के लिए होता है, इसे सॅटॅलाइट की तरफ करके एक जगह स्थापित कर दिया जाता है जिस से ये अपनी जगह पर बना रहे 

>> LNB - यह एक घंटीनुमा उपकरण होता है जो डिश के सामने की ओर लगा होता है, यह एक तार के द्वारा सेट टॉप बॉक्स से जुड़ा होता है, LNB का मुख्य कार्य सिग्नल को इकठ्ठा करके सेट टॉप बॉक्स को डिजिटल तरंगो के रूप में देने का होता है , यह भी एक जगह स्थिर रहता है 

>> कनेक्टिंग तार - यह तार LNB से सेट टॉप बॉक्स को जोडती है, इस तार से ही सिग्नल सेट टॉप बॉक्स में प्राप्त होते है अतः यह तार हमेशा सही स्तिथि में होनी चाहिए 

>> सेट टॉप बॉक्स - यह एक चोकोर बक्सेनुमा उपकरण होता है जो एक तरफ से टीवी से जुड़ा होता है और एक तरफ से कनेक्टिंग तार से, यह सेट टॉप बॉक्स कई प्रकार के होते है तथा इसीलिए इनकी कई श्रेणिया हैं जैसे MPEG2, MPEG4, HD सेट टॉप बॉक्स , इस उपकरण का कार्य सिग्नल को ऑडियो तथा चलचित्र में परिवर्तित करके टीवी को भेजना होता है, इसे STB भी कहते हैं 

>> AV तार अथवा HDMI तार - यह तार सेट टॉप बॉक्स को टीवी से जोडती है, अगर सेट टॉप बॉक्स MPEG2 होता है तो AV तार का प्रयोग होता है तथा अगर सेट टॉप बॉक्स HD होता है तो HDMI केबल का प्रयोग होता है 

महत्वपूर्ण सावधानियाँ :

=> कभी भी अपनी डिश को न हिलाए क्योंकि इसकी हलकी सी दिशा में परिवर्तन ही आपके सारे चैनल बंद कर सकता है तथा आपको फिर से सेट करने के लिए काफी समय लग सकता है 

=> कभी भी LNB को न हिलाए तथा इसके डंडे को ऊपर नीचे ना करें क्योंकि ऐसा करने से ये सिग्नल सही से नहीं पकड़ेगा 

=>  कभी भी आपकी कनेक्टिंग तार में कोई जोड़ नहीं होना चाहिए, अगर आपकी कनेक्टिंग तार में जोड़ है तो आप पूरे तार को बदल दें क्योंकि अगर इस तार में जोड़ लग जाये तो सिगनल काफी कमज़ोर हो जाते है तथा चैनल भी सही से नहीं दिखते, इसके अलावा आपको यह भी धयान रखना है की ये कनेक्टिंग तार केवल उतना ही लम्बा हो जितनी जरूरत है सेट टॉप बॉक्स तक पहुचने के लिए , अगर आपका तार ज्यादा लम्बा है और आपने इसका गुच्छा बना के रखा हुआ है तो आप इसे छोटा कर दें और केवल थोडा ही फालतू रखें क्योंकि ज्यादा लम्बा तार भी आपके  सेट टॉप बॉक्स के सिग्नल कमज़ोर करता है 

=> सभी तार अच्छे से टाइट व सही पकड़ बनाये रहने चाहिए, कनेक्टिंग तार को LNB तथा सेट टॉप बॉक्स पर अच्छे से टाइट होना चाहिए, ढीले तारों से सिग्नल में रुकावट आ सकती है 

=> कभी भी अपने सेट टॉप बॉक्स से छेड़छाड़ ना करें, ऐसा करने से सेट टॉप बॉक्स ख़राब हो सकता है तथा बार बार छूने से कनेक्शन ढीले हो सकते है 

नोट : यदि आपका सेट टॉप बॉक्स सही चल रहा है तो आप उसमे कुछ छेड़खानी न करें और आनंद ले भरपूर मनोरंजन का 
इस पोस्ट को शेयर करें !

       





डी डी फ्रीडिश से जुड़े सवाल तथा सुझाव भेजें इस बॉक्स में और जवाब पायें अपने ई-मेल में !

नाम

ईमेल *

संदेश *