डी डी फ्री डिश पर समाचार चैनल आज तक अब उपलब्ध है


डी डी फ्री डिश पर समाचार चैनल आज तक  जुड़ा :
डी डी फ्री डिश पर देश का नंबर 1  समाचार चैनल आज तक  जुड़ गया है । आज तक को प्राप्त करने के लिए अपने सेट टॉप बॉक्स को Retune करें । डी डी फ्री डिश पर चैनलों के जुड़ने का क्रम जारी है , डी डी फ्री डिश की लोकप्रियता को देखते हुए अधिक से अधिक चैनल इस DTH प्रदाता सेवा से जुड़ना चाहते हैं । लोगों को डी डी फ्री डिश पर अब और अधिक चैनल देख सकते हैं आज तक एक प्रतिष्टित चैनल है तथा लोगो को अधिक चैनल में से चुनने का एक विकल्प भी उपलब्ध होगा ।
डी डी फ्री डिश के दर्शको के पास अब 100 से अधिक चैनल उपलब्ध है तथा दर्शको को यह सभी चैनल मुफ़्त उपलब्ध हैं । अब मज़ा ले और अधिक फ्री टीवी चैनल का बिना किसी मासिक शुल्क के ।तो मज़ा ले और भी अधिक टीवी चैनलों का ।

बहुत से दर्शकों का यह प्रश्न है की यदि वें डी डी फ्री डिश का सेट टॉप बॉक्स खरीद लें और उसके साथ डिश और lnb नहीं हो तो क्या करें ?
  दरअसल यह तथ्य बहुत ही महत्वपूर्ण है कि भारत में उपलब्ध सभी dth सर्विसेज कंपनियां यूनिवर्सल lnb और डिश का प्रयोग करते हैं जिसका सरल मायनो में अर्थ है कि ये डिश और lnb किसी भी कंपनी के सेट टॉप बॉक्स के साथ इस्तेमाल किये जा सकते हैं। lnb और डिश में कोई लॉक नहीं होता इसलिए ये समान रूप से सभी DTH को सपोर्ट करते हैं। केवल DTH कंपनिया डिश पर अपना लोगो बना देती हैं जिस से लोगों को ये भ्रम रहता है कि कहीं ये दुसरे DTH में चलेगी या नहीं । पर ये सभी DTH पर चालू हो जातीं हैं।
  केवल ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आप अलग से lnb खरीदने जा रहे है तो ku बैंड की universal lnb बोल कर खरीदें ।
डी डी फ्री डिश पर मार्च 2015 को उपलब्ध 64 टीवी चैनल हैं जो कि फ्री डिश के sattellite Insat 4B  की दिशा 93.5 डिग्री पूर्व में स्थित है लेकिन इसके अलावा करीब 25 चैनल डिश टीवी के sattelite NSS6 जो की 95 डिग्री पूर्व में स्थित है से भी फ्री में देखे जा सकते हैं ।
  अगर आपके डी डी फ्री डिश पर केवल 64 टीवी चैनल ही आ रहे हैं तो आपको अपने डिश की दिशा में थोडा परिवर्तन करना पड़ेगा । इसके किये आपको अपनी डिश को 0.7 डिग्री पूर्व को ओर घूमना होगा जिससे आपको डी डी फ्री डिश के sattellite के सिग्नल भी प्राप्त हों तथा डिश टीवी के भी सिग्नल प्राप्त हों । आपको डिश की दिशा दोनों sattellite के बीच में रखनी पड़ेगी ताकि किसी एक sattelitte से संपर्क न टूट जाये। क्योंकि ये दोनों काफी करीब हैं इसलिए दोनों के बीच में डिश को रख कर सिग्नल प्राप्त किये जा सकते हैं। दोनों sattellite के सिग्नल प्राप्त होने से आप दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध फ्री चैनल्स को एक ही सेट टॉप बॉक्स पर देख सकते हैं।
   हलाकि डिश को घुमाने की प्रक्रिया जटिल है पर अगर आप जानते हैं की डिश को कैसे घूमना है तो आप आसानी से कर सकते हैं अन्यथा आप किसी भी फ्री डिश के डीलर से संपर्क कर सकते है ताकि वो आपकी डिश को 93.5 से घुमाकर 94.2 डिग्री पूर्व पर सेट कर दे । इसके लिए वो आपसे मामूली शुल्क 100 ..200 रु ले सकता है। डिश की दिशा बदलने के बाद सेट टॉप बॉक्स की सेटिंग में 22K feature को automatic पर सेट करे तथा फिर से ऑटो स्कैन करें । FTA चैनल ही सर्च करे । अब आप देख सकते हैं करीब 100 टीवी चैनल बिलकुल मुफ़्त। अधिक जानकारी के लिए निचे बॉक्स में अपने प्रश्न लिखें।
डी डी फ्री डिश अब अपने प्लेटफार्म पर अधिक चैनल देने की प्रक्रिया पूरी करने में कदम उठा रहा है | अब डी डी फ्री डिश पर नए चैनल का आनंद उठाना हुआ आसन , बस लगाये फ्री डिश और जुड़े रहे मनोरंजन के संसार से सीधे  | डी डी फ्री डिश बनकर उभरा है नया विकल्प उन लोगों के लिए जिनके पास मासिक शुल्क अदा करने के  लिए अधिक धन नहीं है | इसके अतिरिक्त भी लोग अब डी डी फ्री डिश को चुनने के लिए यह भी सुझाव दे रहे हैं की यदि आपके घर में एक से अधिक टीवी हैं तो आप अपने मासिक केबल शुल्क को घटा सकते हैं | इससे मासिक  शुल्क से बचत होने का एक अच्छा विकल्प मन जा रहा है | लोग अब डी डी फ्री डिश को एक अच्छा विकल्प देखते हैं बनिस्पद केबल टीवी और अन्य dth साधनों के मुकाबले |

डी डी फ्री डिश न केवल निम्न वर्ग की अपितु माध्यम वर्ग की भी पसंद बनता जा रहा है | इसकी लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढती ही जा रही है |डी डी फ्री डिश के दर्शक लगातार तेज़ी से बढ़ रहें हैं तथा लोग इसे लगाने का सुझाव भी दुसरे लोगो को दें रहे हैं | डी डी फ्री डिश के चैनल सभी तरह के आयाम समेटे हुए हैं तथा सभी प्रकार के चैनल उपलब्ध होने के कारण यह एक गुलदस्ता सा बन गया है | डी डी फ्री डिश अब लोगो को आकर्षित कर रही है तथा अपना दीवाना बना रही है | डी डी फ्री डिश की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगे जा सकता है की डी डी के प्लेटफार्म पर चैनल जुड़ने के लिए ऊँची से ऊँची बोली लगा रहे हैं तथा चैनल्स में डी डी फ्री डिश से जुड़ने की होड़ सी मची है | सभी चैनल इससे जुड़ना चाहते हैं | डी डी फ्री डिश के दर्शकों की संख्या अन्य DTH प्रदाताओं से कहीं अदिक है तथा ये सबसे ज्यादा दर्शक वाली DTH सेवा बन गयी है | डी डी फ्री डिश के दर्शको की संख्या में ये इजाफा पिछले कुछ वर्षो में हुआ है | हालाकि दूरदर्शन ने इस और ध्यान नहीं दिया था परन्तु दर्शको की संख्या में भारी इजाफे के कारण अब DTH दूरदर्शन के लिए एक महत्वपूर्ण इकाई के रूप में उभरा है |
इस पोस्ट को शेयर करें !

        

डी डी फ्रीडिश से जुड़े सवाल तथा सुझाव भेजें इस बॉक्स में और जवाब पायें अपने ई-मेल में !

नाम

ईमेल *

संदेश *