हमारे बहुत से दर्शकों ने यह प्रश्न पूछा है की i-cas क्या है ?
जैसा कि आप जानते है की दूरदर्शन द्वारा कुछ टेस्ट चैनल i-cas के नाम से शुरू किए गए हैं , हालाकि ये अभी सिर्फ टेस्ट सिग्नल ही प्रसारित कर रहे हैं पर भविष्य में इन चैनलों पर टीवी का प्रसारण होगा। दरअसल i-cas (इंडियन कंडीशनल एक्सेस सिस्टम ) तकनीक द्वारा चैनलों को कूटबद्ध किया जाता है , यह चैनलों के प्रसारण को छुपे हुए कोड के माध्यम से प्रसारित करने की तकनीक है ताकि प्रसारण केवल वही देख पाएँ जिसने इस कोड को डिकोड करने में सक्षम सेट टॉप बॉक्स लगाया हुआ हो । दरसल चैनलों को कूटबद्ध करने की जरूरत इसलिए है ताकि चैनलों के प्रसारण का कोई दुरूपयोग ना कर पाए तथा प्रसारण करने वाली कंपनियों को अपने दर्शकों की संख्या का भी पता चल सके । डीडी फ्रीडिश द्वारा i-cas नामक इस कूट पध्यति का इस्तेमाल भविष्य में अपने चैनलों पर किया जायेगा इसीलिए डी डी फ्रीडिश i-cas युक्त सेट टॉप बॉक्स बाज़ार में उतारेगा , हालाकि अभी इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा तथा ये सेट टॉप बॉक्स आपके नज़दीक ही अप्रैल माह से उपलब्ध होंगे । अभी दर्शकों को चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि i-cas से कूटबद्ध चैनल अभी शुरू नहीं हुए हैं तथा ये जब भी शुरू होंगे तब इनकी संख्या केवल कुछ चैनलों तक ही सीमित होगी क्योंकि अभी जो उपभोगता डीडी फ्रीडिश का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके सेट टॉप बॉक्स icas तकनीक युक्त नहीं हैं, इसलिए जो पुराने उपभोगता हैं वो भी अपने सेट टॉप बॉक्स पर चैनल प्राप्त करते रहेंगे।
इस पोस्ट को शेयर करें !