दूरदर्शन के 57वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ


आज दूरदर्शन का 57वा स्थापना दिवस है | आज ही के दिन सन 1959 को दूरदर्शन की शुरुआत दिल्ली से हुई थी , इस अवसर पर हम दूरदर्शन तथा डीडी फ्रीडिश का सभी दर्शकों को दूरदर्शन के स्थापना दिवस तथा अभियन्त्रिकी दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हैं |

डीडी फ्रीडिश एप्प में हमने आपकी सुविधा के लिए कुछ नए लिंक जोड़े हैं जिस से आप और आसानी से एप्प को इस्तेमाल कर पाएंगे , नीचे दी गयी एनीमेशन में देखें नए लिंक कहाँ से देखें !


इस पोस्ट को शेयर करें !

        

डी डी फ्रीडिश से जुड़े सवाल तथा सुझाव भेजें इस बॉक्स में और जवाब पायें अपने ई-मेल में !

नाम

ईमेल *

संदेश *