कुछ चैनलों के ट्रांसपोंडर और फ्रीक्वेंसी में बदलाव


डिश टीवी द्वारा कुछ चैनलों की फ्रीक्वेंसी में बदलाव किया गया है :

10 जनवरी 2017 से डिश टीवी ने अपने कुछ ट्रांसपोंडर तथा फ्रीक्वेंसी में बदलाव किया है। इसलिए ये चैनल अब पुराने TP पर प्राप्त नहीं हो रहे हैं, अगर आपको भी ये चैनल प्राप्त नहीं हो रहे हैं तो आप भी अपने सेट टॉप बॉक्स को Retune करें, इसके लिए अपने सेट टॉप बॉक्स की सेटिंग्स में जाकर Blind Scan का विकल्प चुनें या Blind Scan नहीं है तो Auto Search अथवा Auto Scan का विकल्प चुनें। इसमें दिए गए 22K feature को ON या Automatic कर के स्कैन करें , ऐसा करने से आपको सभी चैनल प्राप्त हो जाएंगे, इसके अलावा आप सभी चैनल की नयी फ्रीक्वेंसी तथा TP भी  नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर देख सकते हैं ।


इस पोस्ट को शेयर करें !

        

डी डी फ्रीडिश से जुड़े सवाल तथा सुझाव भेजें इस बॉक्स में और जवाब पायें अपने ई-मेल में !

नाम

ईमेल *

संदेश *