नए i-cas सेट टॉप बॉक्स अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं


आ गए नए i-cas सेट टॉप बॉक्स 

जैसा की हमारे दर्शकों को पता है की दूरदर्शन द्वारा i-cas युक्त MPEG4 सेट टॉप बॉक्स को बाज़ार में लाने की प्रक्रिया कुछ महीने पहले शुरू की गयी थी, इसी कड़ी में दूरदर्शन द्वारा कुछ सेट टॉप बॉक्स निर्माता कंपनियों को तकनीकी तौर पर सेट टॉप बॉक्स को बनाने की अनुमति दे दी थी पर अब ये सेट टॉप ऑनलाइन उपलब्ध हो चुके हैं, जो इन्हें ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं वे इन्हें खरीद सकते हैं पर जो इन्हें बाज़ार से लेना चाहते हैं उन्हें अभी कुछ समय और इंतज़ार करना पड़ेगा 


फ़िलहाल ये 2 ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है तथा आप अदिक जानकारी इनके ऊपर क्लिक करके देख सकते हैं, आपको बता दें फ़िलहाल ये सेट टॉप बॉक्स SD यानि नार्मल क्वालिटी में उपलब्ध हैं, HD सेट टॉप बॉक्स अभी नहीं आये हैं, ये सेट टॉप बॉक्स वो सभी चैनल दिखायेगा जो दूरदर्शन द्वारा दिखाए जायेंगे चाहे वो i-cas हों या MPEG4 पर HD चैनल नहीं देख सकेंगे




इस पोस्ट को शेयर करें !

    ईमेल  फेसबुक  

डी डी फ्रीडिश से जुड़े सवाल तथा सुझाव भेजें इस बॉक्स में और जवाब पायें अपने ई-मेल में !

नाम

ईमेल *

संदेश *