
15 नए MPEG4 चैनल जुड़े डीडी फ्रीडिश पर :
जैसा की आपको पता है 39वी ई-नीलामी में 15 चैनल जीते थे जो केवल MPEG4 सेट टॉप बॉक्स वाले दर्शक ही देख सकेंगे, इन चैनलों के लिए i-cas की जरूरत नहीं है, ये सभी चैनल MPEG4 फॉर्मेट में डीडी फ्रीडिश पर 15 मई 2019 से जोड़ दिए गए हैं , आप भी इनका आनंद ले सकते हैं अपने सेट टॉप बॉक्स को ऑटो स्कैन/रीट्यून करके, जो चैनल जुड़े हैं उनके नाम इस प्रकार हैं :
1 आस्था भजन ( धार्मिक हिंदी )
2. ABP गंगा ( हिंदी समाचार )
3. अरिहंत ( जैन धार्मिक )
4. आर्यन टीवी नेशनल ( हिंदी समाचार )
5. चन्द्रिका टाइम टीवी ( पंजाबी समाचार )
6. Enter 10 बंगला ( बंगला फ़िल्मी )
7. होम शॉप 18 ( टेली मार्केटिंग )
8. नापतोल 1 ( टेली मार्केटिंग )
9. ऑस्कर भोजपुरी ( भोजपुरी फ़िल्मी)
10. सत्संग ( धार्मिक हिंदी )
11. स्काई स्टार फ़िल्मी 2 ( हिंदी फ़िल्मी )
12. स्काई स्टार म्यूजिक ( हिंदी संगीत )
13. शुभ टीवी ( धार्मिक हिंदी )
14. वैदिक टीवी ( धार्मिक हिंदी )
15. Wow सिनेमा one ( हिंदी फ़िल्मी )
ये सभी चैनल MPEG4 चैनलों के रूप में जुड़े हैं और 15 मई 2019 से डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध हैं, अगली नीलामी MPEG2 के लिए 22 मई को आयोजित की जाएगी जिसकी अधिक जानकारी आपको हम निश्चित तिथि पर ही देंगे |