फ्री टू एयर चैनल

बंद होंगे डिश टीवी के फ्री टू एयर चैनल :


जल्द ही डिश टीवी से प्राप्त होने वाले 9 फ्री टू एयर चैनल जो कि डीडी फ्रीडिश का हिस्सा नहीं हैं बंद हो सकते हैं, मामला करीब 2 वर्ष पुराना है जब अन्य चैनलों द्वारा यह शिकायत की गई थी कि कुछ चैनल अनधिकृत रूप से डीडी फ्रीडिश में अपनी पहुँच बना रहे हैं, ये चैनल ज्यादातर ज़ी नेटवर्क के क्षेत्रीय समाचार चैनल हैं जो डिश टीवी के प्लेटफॉर्म से फ्री टू एयर उपलब्ध हैं और डीडी फ्रीडिश पर भी देखे जा सकते हैं, हालाकि इन चैनलों के बिना नीलामी में भाग लिए डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध हो जाना दूरदर्शन को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुँचा रहा है, अब भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस पर फैसला लेते हुए नए नियम बनाने की बात कही है जिसके बाद ये फ्री टू एयर चैनल डीडी फ्रीडिश पर नहीं देखे जा सकेंगे, ये नियम लागू होने में कुछ समय लग सकता है तब तक ये चैनल डीडी फ्रीडिश पर देखे जा सकते हैं। 

जो चैनल बंद होंगे उनकी सूची इस प्रकार है :

  1. ज़ी उत्तरप्रदेश/उत्तराखंड 
  2. ज़ी 24 कलक 
  3. ज़ी राजस्थान 
  4. ज़ी 24 तास 
  5. ज़ी मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ 
  6. ज़ी पंजाब/हरियाणा 
  7. ज़ी बिहार/झारखंड
  8. ज़ी ओडिशा 
  9. ज़ी सलाम 

डी डी फ्रीडिश से जुड़े सवाल तथा सुझाव भेजें इस बॉक्स में और जवाब पायें अपने ई-मेल में !

नाम

ईमेल *

संदेश *