5 T20 मैचों का सीधा प्रसारण
दूरदर्शन के दर्शक 5 T20 मैचों के सीधा प्रसारण देख सकेंगे डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर, डीडी फ्रीडिश के स्पोर्ट्स फ़ीड के माध्यम से ये मैच उपलब्ध होंगे सिर्फ डीडी फ्रीडिश पर, ये 5 T20 मैच खेले जाएंगे भारत तथा इंग्लैंड के मध्य 12 मार्च से 20 मार्च के बीच में । इन मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है :
पहला T20 मैच : 12 मार्च 2021
दूसरा T20 मैच : 14 मार्च 2021
तीसरा T20 मैच : 16 मार्च 2021
चौथा T20 मैच : 18 मार्च 2021
पंचवा T20 मैच : 20 मार्च 2021
सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद मे खेले जाएंगे ।