डीडी फ्री डिश पर अब जुड़ेंगे HD चैनल

 होम पेज

डीडी फ्री डिश अब जोड़ेगा HD [ HIGH DEFINATION ] चैनल  :

डीडी फ्री डिश जो की दूरदर्शन द्वारा संचालित DTH प्लेटफार्म है , जल्दी ही HD चैनल जोड़ने वाला है । इस क्रम में पहला नाम इंडिया न्यूज़ HD चैनल का है इसके अलावा डी डी किसान चैनल भी जल्दी ही HD तकनीक का इस्तेमाल करके चैनल को अपग्रेड करने जा रहा है , डी डी नेशनल चैनल का भी HD चैनल दर्शकों को डी डी फ्री डिश पर कुछ समय पश्चात देखने को मिल सकता है । डी डी फ्री डिश पर HD चैनल जोड़ने का मतलब यह है कि अब दर्शक HD क्वालिटी के साथ अति साफ़ पिक्चर क्वालिटी तथा डॉल्बी डिजिटल  साउंड का मज़ा  अपने HD टीवी पर ले  पाएंगे , ये HD चैनल देखेने के लिए दर्शकों को HD सेट टॉप बॉक्स लेना होगा । डी डी फ्री डिश के इस कदम को दूरगामी माना जा रहा है , दर्शक HD चैनल देखने के लिए खुद ही HD सेट टॉप बॉक्स खरीदेंगे , क्योकि HD सेट टॉप बॉक्स पहले से ही MPEG4 तकनीक से बने होते हैं तो इस से डी डी फ्री डिश के दर्शक जो MPEG2 सेट टॉप बॉक्स इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें कुछ चैनल जो MPEG4 तकनीक पर जुड़ेंगे वो नहीं दिखेंगे , MPEG4 सेट टॉप बॉक्स जो कि HD भी होंगे वो डी डी फ्री डिश के दर्शकों की इस समस्या का निदान करेंगे ,इस से डी डी फ्री डिश अपने दर्शकों के MPEG4 तकनीक के इस्तेमाल करने से खोने के डर को कम करेगा , क्योंकि यदि MPEG2 सेट टॉप बॉक्स ही इस्तेमाल करते रहे दर्शक MPEG4 सेट टॉप बॉक्स नहीं खरीदेंगे तो वे कुछ ही चैनल देख पाएंगे ।

डी डी फ्री डिश के इस कदम को दूरदर्शन की अपनी सेवा की पकड़ प्रीमियम वर्ग में बनाने के तौर पर भी देखा जा सकता है , डी डी फ्री डिश पर HD चैनलों के जुड़ने से काफी सारी जगह जहाँ HD टीवी होते हैं वहां भी डी डी फ्री डिश की पहुँच बनेगी , मसलन अब कॉफ़ी पार्लर , रेस्टोरेंट,होटल  , पिज़्ज़ा चेन, डिस्को थिएटर आदि जगहों पर जहाँ 24 घंटे टीवी चलते हैं वहां भी अब फ्री में टीवी देखा जा सकेगा वो भी HD क्वालिटी में , डी डी फ्री डिश के इस कदम से DTH सेवा की लोकप्रियता काफी बढ़ने की उम्मीद है , आप भी इस बारे में अपनी राय व्यक्त करें कमेंट बॉक्स में तथा इस जानकारी को अपने मित्रों से साझा करें ताकि अधिक से अधिक लोग डी डी फ्री डिश की HD सेवा विस्तार का आनद ले सकें , तो जुड़े रहें डी डी फ्री डिश के साथ क्योंकि डी डी फ्री डिश का मतलब है मनोरंजन का संसार सीधे आपके द्वार !


इस पोस्ट को शेयर करें !

        

डी डी फ्रीडिश से जुड़े सवाल तथा सुझाव भेजें इस बॉक्स में और जवाब पायें अपने ई-मेल में !

नाम

ईमेल *

संदेश *