डी डी फ्री डिश के लिए अब खरीदें केवल MPEG 4 या HD बॉक्स


डीडी फ्रीडिश पर अब HD चैनल जुड़ने वाले हैं इसीलिए अब यदि आप डी डी फ्री डिश का नया सेट टॉप बॉक्स लेने की सोच रहे हैं तो केवल MPEG4 या HD सेट टॉप बॉक्स ही खरीदें क्योंकि भविष्य में सभी चैनल MPEG4 तकनीक से ही प्राप्त किये जा सकेंगे  ये तकनीक पुरानी MPEG2 तकनीक से काफी अच्छी है तथा इसमें पिक्चर और आवाज ज्यादा साफ़ मिलते हैं। भविष्य में सभी चैनल MPEG4 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए डी डी फ्री डिश पर जुड़ेंगे । इन  चैनलों को देखने के लिए आपके पास MPEG4 HD सेट टॉप बॉक्स होना चाहिए । इसके अलावा डी डी फ्री डिश अपने  कुछ नए चैनल भी HD तकनीक का इस्तेमाल करते हुए डी डी फ्री डिश पर जोड़ेगा, इसलिए अब यदि कोई नया सेट टॉप बॉक्स ख़रीदे तो वह केवल MPEG4 या HD तकनीक वाले सेट टॉप बॉक्स ही ख़रीदे क्योंकि MPEG2 तकनीक वले Set Top Box अब पुराने हो चुके हैं और वे MPEG4 वले चैनेल नही दिखा सकते आधिक जानकरी के लिये अपने सवाल E-Mail में लिखें 

इस पोस्ट को शेयर करें !

        

डी डी फ्रीडिश से जुड़े सवाल तथा सुझाव भेजें इस बॉक्स में और जवाब पायें अपने ई-मेल में !

नाम

ईमेल *

संदेश *