जी न्यूज़ अब उपलब्ध है डी डी फ्री डिश पर एकदम मुफ्त :
डी डी फ्री डिश पर देश का नंबर 1 समाचार चैनल ज़ी न्यूज़ जुड़ गया है । ज़ी न्यूज़ को प्राप्त करने के लिए अपने सेट टॉप बॉक्स को Retune करें । ज़ी न्यूज़ एक हिंदी न्यूज़ चैनल है जो २४ घंटे समाचारों का प्रसारण करता है।ज़ी न्यूज़ हालही में संपन्न हुई 28वीं नीलामी प्रक्रिया में जीता है , हालाकि यह चैनल डिश टीवी की फ्रीक्वेंसी पर पहले से ही फ्री में उपलब्ध है लेकिन अब इसने M TUNES चैनल को हटा कर अपना स्थान डी डी फ्रीडिश पर बनाया है , जी न्यूज़ चैनल जुड़ने के बाद M TUNES चैनल डी डी फ्रीडिश से हट जायेगा , ज़ी न्यूज़ बहुत ही लोकप्रिय न्यूज़ चैनल है । डी डी फ्री डिश पर चैनलों के जुड़ने का क्रम जारी है , डी डी फ्री डिश की लोकप्रियता को देखते हुए अधिक से अधिक चैनल इस DTH प्रदाता सेवा से जुड़ना चाहते हैं । लोगों को डी डी फ्री डिश पर अब और अधिक चैनल देख सकते हैं ज़ी न्यूज़ एक प्रतिष्टित चैनल है तथा लोगो को अधिक चैनल में से चुनने का एक विकल्प भी उपलब्ध होगा ।
डी डी फ्री डिश के दर्शको के पास अब 150 से अधिक चैनल उपलब्ध है तथा दर्शको को यह सभी चैनल मुफ़्त उपलब्ध हैं । अब मज़ा ले और अधिक फ्री टीवी चैनल का बिना किसी मासिक शुल्क के ।तो मज़ा ले और भी अधिक टीवी चैनलों का ।
डी डी फ्री डिश के दर्शको के पास अब 150 से अधिक चैनल उपलब्ध है तथा दर्शको को यह सभी चैनल मुफ़्त उपलब्ध हैं । अब मज़ा ले और अधिक फ्री टीवी चैनल का बिना किसी मासिक शुल्क के ।तो मज़ा ले और भी अधिक टीवी चैनलों का ।
डी डी फ्री डिश न केवल निम्न वर्ग की अपितु माध्यम वर्ग की भी पसंद बनता जा रहा है | इसकी लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढती ही जा रही है |डी डी फ्री डिश के दर्शक लगातार तेज़ी से बढ़ रहें हैं तथा लोग इसे लगाने का सुझाव भी दुसरे लोगो को दें रहे हैं | डी डी फ्री डिश के चैनल सभी तरह के आयाम समेटे हुए हैं तथा सभी प्रकार के चैनल उपलब्ध होने के कारण यह एक गुलदस्ता सा बन गया है | डी डी फ्री डिश अब लोगो को आकर्षित कर रही है तथा अपना दीवाना बना रही है | डी डी फ्री डिश की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगे जा सकता है की डी डी के प्लेटफार्म पर चैनल जुड़ने के लिए ऊँची से ऊँची बोली लगा रहे हैं तथा चैनल्स में डी डी फ्री डिश से जुड़ने की होड़ सी मची है | सभी चैनल इससे जुड़ना चाहते हैं | डी डी फ्री डिश के दर्शकों की संख्या अन्य DTH प्रदाताओं से कहीं अदिक है तथा ये सबसे ज्यादा दर्शक वाली DTH सेवा बन गयी है | डी डी फ्री डिश के दर्शको की संख्या में ये इजाफा पिछले कुछ वर्षो में हुआ है | हालाकि दूरदर्शन ने इस और ध्यान नहीं दिया था परन्तु दर्शको की संख्या में भारी इजाफे के कारण अब DTH दूरदर्शन के लिए एक महत्वपूर्ण इकाई के रूप में उभरा है |
इस बात का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है की सभी बड़े चैनल के फ्री चैनल अब डी डी फ्री डिश पर उपलब्ध हैं तथा वे इस चीज़ का प्रचार भी खूब कर रहे हैं | मसलन सोनी का चैनल सोनी पल डी डी फ्री डिश पर है इसके अलावा जी टीवी के चैनल जी अनमोल और जी स्माइल तथा जी इ टी सी बॉलीवुड भी डी डी फ्री डिश पर उपलब्ध है | स्टार का स्टार उत्सव भी इस पर उपलब्ध है इसके अलावा कई बड़े चैनल जैसे आज तक , बिग टीवी , ABP न्यूज़ , न्यूज़ नेशन, इंडिया टीवी , 9 अक्स ऍम , इंडिया न्यूज़, लाइव इंडिया, जी पंजाबी , आस्था चैनल , आस्था भजन, साधना टीवी तथा इसके अलावा भी बहुत से चैनल डी डी फ्री डिश पर उपलब्ध हैं | ये संख्या निकट भविष्य में और अधिक बढ़ने की उम्मीद है |
यक़ीनन यह कहा जा सकता है कि डी डी फ्री डिश का भविष्य सुनेहरा है तथा निकट भविष्य में यह अन्य DTH सेवा प्रदाताओं को कड़ी टक्कर देगा | फ्री होने के कारण सेवा लोगों में अपनी अलग जगह बना रही है | डी डी फ्री डिश अब लोगों में अपनी गहरी छाप छोड़ रही है तथा लोगो के मनोरंजन का एक सुलभ जरिया भी बन रही है | यह सेवा पूरे देश भर में उपलब्ध है | भले ही वह पहाड़ी इलाका हो या कोई दुर्गम क्षेत्र |
इस पोस्ट को शेयर करें !