फैशन टीवी अब देखें डी डी फ्री डिश पर

 home
 DOwnload Android APP

Fashion TV अब उपलब्ध है डी डी फ्री डिश पर भी :
डी डी फ्री डिश पर Fashion TV अब उपलब्ध है :Fashion TV चैनल को प्राप्त  करने के लिए अपने सेट टॉप बॉक्स को Retune करें । डी डी फ्री डिश पर चैनलों के जुड़ने का क्रम जारी है , डी डी फ्री डिश की लोकप्रियता को देखते हुए अधिक से अधिक चैनल इस DTH प्रदाता सेवा से जुड़ना चाहते हैं । लोगों को डी डी फ्री डिश पर अब और अधिक चैनल देख सकते हैं Fashion TV हलाकि डिश टीवी से FTA है पर इसे डी डी फी डिश पर भी देखा जा सकता है।Fashion TV पर युवाओं  के लिए नए नए ट्रेंड तथा नए परिधानों का प्रदर्शन किया जाता है , यह चैनल युवाओं  में खासा लोकप्रिय है । अब दर्शक 24 घंटे Fashion TV का  मज़ा  ले सकेंगे 


डी डी फ्री डिश के दर्शको के पास अब 150 से अधिक चैनल उपलब्ध है तथा दर्शको को यह सभी चैनल मुफ़्त उपलब्ध हैं । अब मज़ा ले और अधिक फ्री टीवी चैनल का बिना किसी मासिक शुल्क के ।तो मज़ा ले और भी अधिक टीवी चैनलों का ।

अब सभी बड़े चैनल ब्रांड के  फ्री चैनल अब डी डी फ्री डिश पर उपलब्ध हैं तथा वे इस चीज़ का प्रचार भी खूब कर रहे हैं | मसलन सोनी का चैनल सोनी पल डी डी फ्री डिश पर है इसके अलावा जी टीवी के चैनल जी अनमोल और जी स्माइल तथा जी इ टी सी बॉलीवुड भी डी डी  फ्री डिश पर उपलब्ध है | स्टार का स्टार उत्सव भी इस पर उपलब्ध है इसके अलावा कई बड़े चैनल जैसे आज तक , बिग टीवी , ABP न्यूज़ , न्यूज़ नेशन, इंडिया टीवी , 9 अक्स ऍम , इंडिया न्यूज़, लाइव इंडिया, जी पंजाबी , आस्था चैनल , आस्था भजन, साधना टीवी तथा इसके अलावा भी बहुत  से चैनल डी डी फ्री डिश पर उपलब्ध हैं | ये संख्या निकट भविष्य में और अधिक  बढ़ने की उम्मीद है |



इस पोस्ट को शेयर करें !

        

डी डी फ्रीडिश से जुड़े सवाल तथा सुझाव भेजें इस बॉक्स में और जवाब पायें अपने ई-मेल में !

नाम

ईमेल *

संदेश *