डीडी फ्री डिश अपनी 53वी ई-नीलामी करने जा रहा है:
डीडी फ्रीडिश आगामी 16 मार्च 2021 को आयोजित करने जा रहा है MPEG4 चैनलों के लिए नीलामी। पिछली नीलामी जो आयोजित की गयी थी उसमे MPEG4 चैनलों के लिए आवेदन मंगाए गए थे।
53वी नीलामी में जुड़ने वाले चैनल 01 अप्रैल 2021 से उपलब्ध होंगे तथा 31 मार्च 2022 तक जुड़े रहेंगे, ये नीलामी जो आयोगित की जाएगी जिसमे कुछ नए चैनल जुड़ने की उम्मीद है, यह नीलामी कुल 15 चैनलों की जगह भरने की लिए आयोजित की जाएगी, इसमे कुछ पुराने चैनल तथा कुछ नए चैनल जीतेंगे। नए चैनल जो इस नीलामी में जीतेंगे वो MPEG4 सेट टॉप बॉक्स ही देख पाएंगे, तथा ये प्रक्रिया MPEG4 की खाली जगहों को भरने तक जारी रहेगी। तो जुड़े रहिये डीडी फ्रीडिश और आनंद लीजिये फ्री चैनलों का, ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी एप्प को देखते रहें, धन्यवाद् !