डीडी फ्री डिश पर 3 नए भक्ति चैनल जुड़ गए है। ये तीन चैनल 15 अप्रैल 2019 से MPEG2 फॉर्मेट में जोड़े गए हैं यानिकी इन चैनलों को हर कोई देख पायेगा, ये तीन चैनल है संस्कार टीवी, आस्था टीवी तथा वैदिक टीवी इन सभी चैनलों को प्राप्त करने के लिए अपने सेट टॉप बॉक्स को Retune करें । ये चैनल हिंदी धार्मिक कार्यक्रमों का प्रसारण करते हैं। ये चैनल हाल ही में संपन्न हुई 39वीं नीलामी प्रक्रिया में नही जीते हैं बल्कि इन चैनलों को अस्थायी तौर पर जोड़ा गया है। ये चैनल MPEG2 चैनल के तौर पर जोड़े गए हैं यानिकी इसे सभी देख सकते हैं, 39वीं नीलामी के नतीजे अभी आने बाकि हैं जिसके आते ही आपको जानकारी दी जाएगी, धन्यवाद !