ब्रेकिंग न्यूज़ : 32 नए टीवी चैनल शुरू हुए डीडी फ्रीडिश पर :



मानव संसाधन मंत्रालय ने शुरू किये 32 नए शैक्षिक चैनल :
सूचना प्रसारण मंत्रालय तथा मानव संसाधन मंत्रालय  के सहयोग से 32 नए चैनल दूरदर्शन के फ्रीडिश डीटीएच मंच पर शुरू किये गए है आप अपने सेट टॉप बॉक्स को ऑटो सर्च या ब्लाइंड सर्च कर के इन्हें देख सकते हैं इसके अलवा 11590 फ्रीक्वेंसी तथा पोलराईजेशन - V  सिंबल रेट - 29496 पर भी स्कैन कर के आप यह चैनल प्राप्त कर सकते हैं | ये चैनल अभी शिक्षा निदेशालय तथा N.C.E.R.T तहत प्रसारण कर रहे हैं , ये सभी चैनल सिर्फ शिक्षा से सम्बंधित कार्यक्रम ही प्रसारित करेंगे | ये चैनल फ्रीडिश पर निशुल्क उपलब्ध है और छात्रों को उनके लिए केवल सेट टॉप बॉक्स लगाने की जरूरत होगी।

देश भर के छात्र अब अपने घरों में बैठ कर छह आइआइटी और कुछ दूसरे शीर्ष संस्थानों के व्याख्यानों का सीधा प्रसारण देख सकेंगे क्योंकि उनकी जरूरतें पूरी करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय 32 डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) चैनल शुरू किये है। कुछ ही समय में आपको और अधिक सूचना दी जाएगी इन चैनलों के विषय में तथा इनकी फ्रीक्वेंसी और इनके कार्यक्रम के सम्बन्ध में |
अंतरिक्ष विभाग इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना की खातिर जीएसएटी शृंखला के उपग्रहों के लिए दो ट्रांसपोंडर आवंटित किये हैं। कई संस्थानों के साथ करार पर हस्ताक्षर किए गए हैं जो इन चैनलों पर प्रसारित करने के लिए पाठ एवं सामग्री उपलब्ध कराएंगे। सरकार उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच का विस्तार करने के लिए अंतरिक्ष तकनीक का इस्तेमाल करने पर ध्यान दे रही है।
32 डीटीएच चैनलों के जरिए ‘शिक्षण के 10 छोरों’ से सीधी पढ़ाई का प्रसारण सुनिश्चित करने का लक्ष्य है। इन 10 संस्थानों में से छह चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, खड़गपुर, कानपुर और गुवाहाटी स्थित आइआइटी हैं।’ एक दर्जन से अधिक दूसरे प्रतिष्ठित संस्थानों के व्याख्यान भी टीवी के जरिए छात्रों तक पहुंचाए जाएंगे और इन नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।मानव संसाधन मंत्रालय इन चैनलों का प्रसारण पूर्ण रूप से 24 घंटे शुरू करने पर काम कर रहा है। ये चैनल दूरदर्शन के फ्रीडिश डीटीएच मंच पर निशुल्क उपलब्ध होंगे और छात्रों को उनके लिए केवल सेट टॉप बॉक्स लगाने की जरूरत होगी।

इस पोस्ट को शेयर करें !


        

डी डी फ्रीडिश से जुड़े सवाल तथा सुझाव भेजें इस बॉक्स में और जवाब पायें अपने ई-मेल में !

नाम

ईमेल *

संदेश *