ज़ी प्रीमियर सिनेमा का नाम बदला गया :


ज़ी ने अपने नए मूवी चैनल का नाम बदल दिया है :
काफी समय से टेस्ट सिग्नल पर चल रहा नया चैनल ज़ी प्रीमियर सिनेमा का नाम बदल कर ज़ी अनमोल सिनेमा कर दिया गया है | अब यह चैनल पूर्ण रूप से कार्य कर रहा है तथा टेस्ट सिग्नल को बंद कर दिया गया है |
चैनल का नाम तथा चैनल लोगो अब प्रसारित हो रहा है | ज़ी अनमोल सिनेमा 24 घंटे फिल्मों का प्रसारण करता है , इनमे अधिकतर फ़िल्में हिंदी की होती हैं तथा कुछ फ़िल्में जो तमिल या तेलगु की होती हैं उन्हें हिंदी में डब करके प्रसारित किया जाता है | अब आप आनंद ले सकते हैं इस नए मूवी चैनल का जो पूर्ण रूप से प्रसारण करने लगा है
डी डी फ्री डिश पर चैनलों के जुड़ने का क्रम जारी है , डी डी फ्री डिश की लोकप्रियता को देखते हुए अधिक से अधिक चैनल इस DTH प्रदाता सेवा से जुड़ना चाहते हैं । लोगों को डी डी फ्री डिश पर अब और अधिक चैनल देख सकते हैं ज़ी अनमोल सिनेमा एक प्रतिष्टित चैनल है तथा लोगो को अधिक चैनल में से चुनने का एक विकल्प भी उपलब्ध होगा। डी डी फ्री डिश के दर्शको के पास अब 150 से अधिक चैनल उपलब्ध है तथा दर्शको को यह सभी चैनल मुफ़्त उपलब्ध हैं । अब मज़ा ले और अधिक फ्री टीवी चैनल का बिना किसी मासिक शुल्क के। तो मज़ा ले और भी अधिक टीवी चैनलों का ।



इस पोस्ट को शेयर करें !

        


डी डी फ्रीडिश से जुड़े सवाल तथा सुझाव भेजें इस बॉक्स में और जवाब पायें अपने ई-मेल में !

नाम

ईमेल *

संदेश *