देखें रियो ओलिंपिक का सीधा प्रसारण डी डी फ्रीडिश पर :
डी डी फ्रीडिश के दर्शक अब अपने खिलाडियों के प्रदर्शन को देख कर आनंद ले सकते हैं तथा उनका उत्साह वर्धन भी कर सकते हैं । डी डी नेशनल चैनल रिओ ओलिंपिक खेलों का सीधा प्रसारण कर रहा है । सीधा प्रसारण 6 अगस्त से शुरू होगा जो की 22 अगस्त तक खेलो के समापन तक चलेगा । यह प्रसारण प्रतिदिन शाम 4:30 बजे से सीधा देखा जा सकता है दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर । तो मज़ा लें ओलिंपिक खेलों का और जोश बढ़ाएं अपने शूरवीर खिलाडियों का । फ्रीडिश को पूरी टीम भारत के खिलाडियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करती है , तथा उम्मीद करती है की खिलाडी भारत का नाम और झंडा ऊँचा करेंगे । जय हिन्द !
इस पोस्ट को शेयर करें !