खुशखबरी डीडी फ्रीडिश के चैनलों की संख्या बढ़ेगी


डीडी फ्रीडिश के चैनलों की संख्या 80 से बढ़ कर होगी 104 :
काफी समय से टेस्ट सिग्नल पर चल रहे नए चैनलों पर डीडी फ्रीडिश दीपावली के बाद नए चैनल जोड़ेगी तथा केवल डीडी फ्रीडिश के खुद के चैनलों की संख्या 80 से बढाकर 104 होजाएगी डी डी फ्री डिश पर चैनलों के जुड़ने का क्रम जारी है , डी डी फ्री डिश की लोकप्रियता को देखते हुए अधिक से अधिक चैनल इस DTH प्रदाता सेवा से जुड़ना चाहते हैं । लोगों को डी डी फ्री डिश पर अब और अधिक चैनल देख सकेंगे, डीडी फ्रीडिश के खुद के 104 चैनलों के जुड़ने के बाद डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध कुल चैनलों की संख्या 200 अधिक हो जाएगी जिसमे डिश टीवी के मुफ्त वाले चैनल तथा मानव संसाधन मंत्रालय एवं गुजरात के शिक्षा चैनल शामिल होंगे,  इस से लोगो को अधिक चैनल में से चुनने का एक विकल्प भी उपलब्ध होगा। डी डी फ्री डिश के दर्शको के पास फ़िलहाल  150 से अधिक चैनल उपलब्ध है तथा दर्शको को यह सभी चैनल मुफ़्त उपलब्ध हैं । अब मज़ा ले और अधिक फ्री टीवी चैनल का बिना किसी मासिक शुल्क के। तो मज़ा ले और भी अधिक टीवी चैनलों का ।



इस पोस्ट को शेयर करें !

        

 liscence

डी डी फ्रीडिश से जुड़े सवाल तथा सुझाव भेजें इस बॉक्स में और जवाब पायें अपने ई-मेल में !

नाम

ईमेल *

संदेश *