
डीडी फ्रीडिश द्वारा DW चैनल हटाया गया
तथा
MPEG4 सेट टॉप बॉक्स जल्दी ही होंगे उपलब्ध
तथा
MPEG4 सेट टॉप बॉक्स जल्दी ही होंगे उपलब्ध
डीडी फ्रीडिश द्वारा DW चैनल को 1 अक्टूबर 2016 से हटा दिया गया है तथा इसकी जगह TEST 411 पर डीडी नेशनल का प्रसारण हो रहा है , DW टीवी एक विदेशी डच टीवी चैनल था जो फ्रीडिश पर 1 वर्ष पूर्व जुड़ा था परन्तु 1 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर DW टीवी द्वारा कॉन्ट्रैक्ट नाविनिकरण ना कराने पर फ्रीडिश से हटाया गया है अब इस जगह पर 5 अक्टूबर को कोई नया चैनल जुड़ेगा जो नीलामी में जीतेगा |
इसके अलवा दूरदर्शन ने MPEG4 सेट टॉप बॉक्स को बाज़ार में लाने की प्रक्रिया तेज़ कर दी है तथा सेट टॉप बॉक्स के डिस्ट्रीब्यूटरों को चुनने के लिए भी प्रयासों में तेज़ी लायी गयी है , आशा है दूरदर्शन द्वारा फ़रवरी माह तक नए MPEG4 सेट टॉप बॉक्स बाज़ार में उपलब्ध करा दिए जायेंगे , इस से दर्शकों की काफी दिक्कतों का हल होगा तथा दूरदर्शन भी अपने दर्शकों की संख्या जान पायेगा |
इस पोस्ट को शेयर करें !