
फ्रीडिश के चैनलों की नीलामी प्रक्रिया सूचना :
डीडी
फ्रीडिश के चैनलों की 51वी ई-नीलामी 28 दिसम्बर 2020 को होगी, यह प्रक्रिया
शाम तक पूरा हो जाएगी तथा जो चैनल इस नीलामी में जीतेंगे उनके नाम अगले दिन
घोषित किये जायेंगे । ई-नीलामी में अबकी बार कुछ नए चैनलों के जुड़ने की
उम्मीद है, अभी केवल 2 स्लॉट्स खली हैं हालाकि कुछ और चैनल भी खाली हो सकते
हैं अगर कुछ चैनलों ने अपनी फीस जमा नहीं की तो उनकी जगह भी नए चैनल
जुड़ेंगे, जीतने वाले चैनल 31 मार्च 2021 तक जुड़े रहेंगे तथा इसके बाद फिर
से नीलामी होगी, यह प्रक्रिया आने वाले कुछ दिनों में पूरी कर ली जाएगी। नए
चैनल 01दिसम्बर 2020 से जुड़ेंगे तथा ये चैनल म्पेग 4 चैनल के रूप में
जुड़ेंगे इसीलिए ये चैनल सिर्फ म्पेग 4 सेट टॉप बॉक्स वाले ही दर्शक देख पाएंगे, चैनलों के जुड़ने सम्बन्धी
जानकारियाँ तथा नए चैनलों को जोड़ने की प्रक्रिया तथा फ्रीक्वेंसी से
सम्बंधित सभी जानकारी आपको यहाँ ही प्राप्त होंगी , जुड़े रहिये हमारे साथ
और आनंद लीजिये डीडी फ्रीडिश पर नए चैनलों का वो भी एकदम मुफ्त!
इस पोस्ट को शेयर करें !