नए चैनलों के जुड़ने का रास्ता साफ़



जैसा कि आपको पता है की दूरदर्शन की DTH सेवा डीडी फ्रीडिश पर पिछले 1 वर्ष से नए चैनलों के नीलामी द्वारा जोड़े जाने पर रोक लगी हुई थी, पर 19 नवम्बर 2018 को हुई प्रसारभारती बोर्ड की हुई बैठक में ई-नीलामी की नयी नीति को मंजूरी देदी गयी जिसके साथ ही डीडी फ्रीडिश पर नए चैनलों के जुड़ने का रास्ता साफ़ होगया है, अभी इस फैसले को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पास भेजा जाना है तथा फिर नए चैनल जोड़ने के लिए ई- नीलामी की तिथि घोषित की जाएगी, यह 37वी  नीलामी होगी, हालांकि इस परक्रिया को पूरा होने में इस साल के अंत तक का समय लग सकता है, नयी नीलामी तिथि की जानकारी तथा नए चैनल जुड़ने सम्बन्धी सभी सूचनाएँ आपको यहीं पर दीं जाएँगी, तो जुड़े रहिये डीडी फ्रीडिश के साथ और आनंद लीजिये फ्री मनोरंजन सेवा का !


इस पोस्ट को शेयर करें !

     ईमेल   फेसबुक  

डी डी फ्रीडिश से जुड़े सवाल तथा सुझाव भेजें इस बॉक्स में और जवाब पायें अपने ई-मेल में !

नाम

ईमेल *

संदेश *